ANJALI SINGH
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति को लेकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्या रहाणे पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
रहाणे की यह चूंकि पहली गलती थी, लिहाजा आईपीएल की आचार संहिता के तहत उन पर 12 हजार डॉलर जुर्माना लगाया गया। उल्लेखनीय है कि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के नाबाद 94 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल-11 के 47वें मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 6 विकेट पर 168 रन बनाए जिसके बाद राजस्थान ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 171 रन बनाकर 12 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।